दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Athiya shetty and KL Rahul Wedding: ट्रेडिशनल स्टाइल में हो रही अथिया-राहुल की शादी, वेडिंग कॉस्ट्यूम से खाना, सबकुछ है हटके

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लंबे समय से एक दूसरे को डेट रहे अथिया और केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आइए जानते है कि इस कपल की शादी में क्या कुछ खास होने वाला है...

Athiya shetty KL Rahul wedding (File Photo- Social Media)
अथिया शेट्टी कल राहुल वेडिंग (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 23, 2023, 2:43 PM IST

मुंबई:सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज (23 जनवरी को) अथिया इंडियन स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की दुल्हन बनने जा रही हैं. अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है. उनकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी. खबर है कि दुल्हन और दूल्हे का आउटफिट कुछ खास होगा. वहीं, पार्टी में तरह-तरह के व्यंजन प्लेट के बजाय पत्तों पर परोसा जाएगा.

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे अथिया-केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के इस दिन को और खास बनाने के लिए ट्रेडिशनल स्टाइल का तड़का लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए रेड कलर नहीं बल्कि व्हाइट और गोल्डन कलर चुना है. बता दें कि अथिया और केएल राहुल सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई वेडिंग आउटफिट में नजर आएंगे.

शादी में साउथ इंडियन पकवान का इंतजाम


शादी में लोग दो चीज पर ज्यादा देखते हैं, एक तो दूल्हा-दुल्हन और दूसरा खाना. रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया की शादी में साउथ इंडियन पकवान का इंतजाम किया है. शादी में आने वाले मेहमानों को खाना प्लेट में नहीं बल्कि केले के पत्तों पर परोसा जाएगा. अथिया और केएल राहुल की शादी आज शाम 4 बजे खंडाला वाले बंगले में होगी. लगभग 100 मेहमान अथिया और केएल राहुल की शादी के गवाह बनेंगे.

गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल ?


बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत कई जानी मानी हस्तियां सुनील शेट्टी की बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने पहुंच सकते हैं. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद अथिया और केएल राहुल शाम 6:30 बजे पैपराजी और मीडिया से रूबरू होंगे. वहीं बात करें अथिया और केएल राहुल के रिसेप्शन की, तो केएल राहुल और अथिया मुंबई में ग्रैंड लेवल पर वेडिंग रिसेप्शन करेंगे, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन जैसे लगभग 3000 मेहमान शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:KL Rahul-Athiya Shetty Sangeet Ceremony : संगीत सेरेमनी पर KL राहुल-अथिया शेट्टी ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details