मुंबई: गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार से शुक्रवार को सम्मानित किया गया. अभिनेत्री का रविवार (2 अक्टूबर) को जन्मदिन है. 79 वर्षीय आशा पारेख का बर्थडे और भी खास हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्हें दादा फाल्के के साथ और कौन- कौन से पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 79 वर्षीय आशा पारेख को प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने 80वें जन्मदिन से पहले यह पुरस्कार पाकर धन्य महसूस कर रही हैं.
अखंड सौभाग्यवती के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गुजरात राज्य पुरस्कार (1963).
चिराग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार (1969).
कटी पतंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार (1971).
फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार उधार का सिंदूर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रूप में नामांकन (1976)
फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मैं तुलसी तेरे आंगन की के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रूप में नामांकन (1978)
पद्म श्री सम्मानित(1992).
दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित (2022)