मुंबई : एनिमल..एनिमल..एनिमल...जहां देखों रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म की ही चर्चा है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की सक्सेस से इसकी स्टारकास्ट भी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही हैं. बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल ने बीते 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. अब फिल्म अपनी रिलीज के 11वें दिन में चल रही हैं. यानि एनिमल ने अपने दूसरे सोमवार में एंट्री कर ली है. इधर, एनिमल ने 10 दिनों में कमाई का ढेर लगा दिया है. महज 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने प्रोड्यूसर का मालामाल कर दिया है. एनिमल ने 10वें दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा इतिहास रच दिया है और जवान, पठान, गदर 2 समेत साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों समेत सभी फिल्मों को पछाड़ इतिहास रच दिया है. इधर, फिल्म ने 10वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है.
एनिमल ने अपने दूसरे रविवार (10 दिसंबर) को सभी भाषाओं में 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. एनिमल का 10 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 432.37 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ को पार कर गया है. वहीं, शनिवार (9वें दिन तक) फिल्म ने वर्ल्डवाइड 660.67 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'जवान' और 'पठान' को पछाड़ा
वहीं, बता दें, एनिमल ने दूसरे रविवार की कमाई (37 करोड़) से शाहरुख खान की साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. पठान ने अपनी रिलीज के दूसरे रविवार 28.5 करोड़ और जवान ने 36.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे वीकेंड पर 87.56 करोड़ की कमाई कर एनिमल ने पठान को पटखनी दे दी है.
बता दें, पठान ने 12 दिनों में 429.9 करोड़ (घरेलू) और जवान ने 11 दिनों में 477 करोड़ (घरेलू) का बिजनेस किया था. वहीं, एनिमल ने 10 दिनों में 432 करोड़ (घरेलू) का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, एनिमल 11वें दिन की कमाई से जवान के 477 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
ये रिकार्ड को तोड़ना बाकी
बता दें, घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में दंगल, जवान, पठान और गदर 2 है. हालांकि, एनिमल ने घरेलू कलेक्शन में दंगल (387.3 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
टॉप डोमेस्टिक कलेक्शन
जवान- 640 करोड़
पठान 543 करोड़
दंगल- 542.34 करोड़