मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अगर सोशल मीडिया स्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. अगर आप इंस्टाग्राम या एक्स हैंडस यूजर हैं, तो आपके बिग बी का हर दिन नया पोस्ट देखने को मिलेगा. अब अपने नए पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने मजेदार कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर बिग बी ने आज 9 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर से ज्यादा ध्यान बिग बी के पोस्ट पर दिए कैप्शन पर जा रहा है.
बिग बी के दाहिने हाथ में खुजली
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपनी जो नई तस्वीर शेयर की है, उसमें वह स्पोर्ट्स लुक में बैठे दिख रहे हैं. ब्लैक पायजामा और व्हाइट रंग हुडी पहनी हुई है. इसकी के साथ अमिताभ बच्चन ने स्टाइलिश चश्मा भी लगाया हुआ है. अमिताभ इस तस्वीर में अपने दाहिने हाथ में खुलजी करते दिख रहे हैं. बिग बी ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, दाहिने हाथ में खुजली.