Gadar 2 की सक्सेस के बाद 'सकीना' पर चढ़ी जवानी, बोलीं-अभी तो मैं जवान हूं...
'गदर 2' के शानदार सक्सेस के बाद अमीषा पटेल खुद को 20 के उम्र का मान रही हैं. बता दें कि गदर 2 फिल्म ने अबतक 2,500 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की सक्सेस से अमीषा पटेल काफी खुश है. अमीषा पटेल ने कहा कि बदलते ट्रेंड ने उम्र को लेकर लोगों की धारणा बदल दी हैं.
इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' सफलता के शिखर पर चढ़ गई है. अमीषा पटेल की 'गदर 2' 500 करोड़ के हिट लिस्ट में शामिल हो गई है. इसके बाद से ही फिल्म को लेकर अक्सर फिल्म के एक्टर हो या एक्ट्रेस खुद का एक्सपीरियंस फैंस को शेयर करते है.
कई फैंस अक्सर एक्टर-एक्ट्रेस को उम्र को लेकर ताना दिया करते है. गदर 2 के सक्सेस के बाद अमीषा पटेल ने उम्र का ताना देनें वाले लोगों को करारा जवाब दिया हैं. अमीषा पटेल ने बदलते ट्रेंड को लेकर अपने दिल की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि बदलते ट्रेंड के साथ लोगों का नजरिया भी फिल्मों को लेकर बदल रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि गदर 2 की सक्सेस ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो लोग कहते है कि एक्ट्रेस एक उम्र के बाद इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. फिल्म की शानदार कमाई और सक्सेस बताती है कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है. 50 साल की उम्र में भी टैलेंट का कमाल दिखाया जा सकता है, जो 20 साल के एक्टर करते हैं.
गदर 2 की सक्सेस उनलोगों को एक कड़ा चुनौती देती है, जो लोग कहते है कि बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ युवा कलाकार ही काम कर सकते है. सनी देओल की उम्र 65 साल की हैं और वो एक सिंगल लीड एक्टर के तौर पर वापसी किए है जो बताती है हीरो का टैलेंट जरूरी है ना की उम्र की सीमा. किसी भी उम्र में टैलेंट दिखाया जा सकता है.
आगे अमीषा कहती है कि उन्हें वापसी शब्द नहीं पंसद है, क्योंकि एक्टर कभी एक्टिंग नहीं छोड़ता है. बस थोड़ा एक्टिंग से ब्रेक लेते है. एक्टर किसी भी समय ब्रेक ले सकते हैं. एक्टर की फिल्मों में काम करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होनी चाहिए. अमीषा पटेल ने कहा कि कमबैक शब्द का इस्तेमाल लोग सनी दओल और मेरे साथ भी कर रहे हैं. हमारे लिए कहा गया कि गदर 2 से कमबैक कर रहे हैं, जो शब्द मुझे बिलकुल नहीं पंसद हैं. अमीषा ने कहा कि वो कभी किसी एक्टर और एक्ट्रेस को उम्र के जज नहीं करती है.