दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : फिल्मफेयर अवार्ड संग 'गंगूबाई' ने शेयर की तस्वीर, बोलीं- मेरे लिए संजय सर से सीखना और आगे बढ़ना ही Blockbuster है - फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने अवार्ड संग नई तस्वीर शेयर की है. इस श्रेय उन्होंने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, क्रू और अपनी फैमिली को दिया है. उन्होंने कहा, 'संजय सर से सीखना और आगे बढ़ना, यही मेरे लिए ब्लॉकबस्टर है. गंगू, मेरी जान, मेरा अहंकार, आपका है संजय सर.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 2:28 PM IST

मुंबई:फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में 'गंगूबाई' फेम एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जीत का परचम लहराया है. एक्ट्रेस को जहां बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल) का अवार्ड मिला, वहीं उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता. आलिया ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी विनिंग अवार्ड संग पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ 'गंगूबाई' ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.

आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्मफेयर अवार्ड 2023 की कुछ खास तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, 'जिस दिन हमने कांपते हाथों और भारी मन से गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग की. मुझे मेरे प्यारे क्रू याद है. नतीजा कोई मायने नहीं रखता, बस फिल्म की शूटिंग का अनुभव, संजय सर के मार्गदर्शन में सीखना और आगे बढ़ना - यही मेरे लिए ब्लॉकबस्टर है. मैंने उस सेट को एक अलग व्यक्ति के रूप में छोड़ दिया, वो भी सिर्फ इस अद्भुत टीम के लिए.'

उन्होंने अपने कैप्शन में आगे लिखा है, 'गंगू.. मेरी जान.. मेरा अहंकार, आपका है संजय सर. मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद, ताकि मैं खुद पर विश्वास कर सकूं. मैं हमेशा के लिए आपकी कर्जदार रहूंगी. मैंने हमेशा कहा है कि आप दुनिया को जादू में विश्वास दिलाते हैं और अगर इस यात्रा में मैं आपके जितना आधा मेहनती, आधा समर्पित और प्रेरित हो सकती हूं, तो मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझूंगी. मेरे दर्शकों, मेरे प्रशंसक, मेरी फैमिली, मुझे बेहतर करने और मेरी निरंतर प्रेरणा बने रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद. हमेशा. मेरी पूरी टीम, मैं मैं हूं, केवल आपकी वजह से. आप मुझे एक टुकड़े में रखो.'

आलिया ने लिखा है, 'और आखिरी लेकिन कम से कम नहीं. मेरा खूबसूरत परिवार जो मुझे आधार देता है और मुझे स्थिर रखता है - मम्मा, पापा, तन्ना आई लव यू . मेरी दूसरी मॉम- मेरी सास और मेरे ससुर, जिनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. मेरे गॉर्जियस हसबैंड मुझे मेरे दिन के बारे में घंटों तक सुनने के लिए और जब भी मैं नीचे और बाहर थी, मुझे प्रेरित करने के लिए और मेरी बच्ची, जो उस समय वहां नहीं थी, लेकिन वह मेरे लिए जो खुशी और शांति लाती है, उसके लिए मैं अपने बचे हुए जीवन के लिए धन्यवाद देते रहूंगी.सदा आभारी.'

पोस्ट की पहली तस्वीर में जहां आलिया कैजुअल ड्रेस में अपने हाथ में अवार्ड थामे नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह फिल्मफेयर के स्टेज पर हाथ जोड़कर सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर में आलिया को फिल्म डायरेक्ट संजय लीला भंसाली से गले लगते हुए देखा जा सकता है. वहीं अन्य तस्वीरों में उन्होंने कैमरे के लिए शानदार पोज दिए हैं.

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और मौनी रॉय ने दिल वाला इमोजी छोड़ा है. बता दें कि आलिया ने इस खास पल के लिए स्ट्रैपलेट ब्लैक गाउन को चुना था, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक उभर कर दिख रहा था.

यह भी पढ़ें :Alia Bhatt: ब्लैक गाउन में ट्रोल हुईं 'गंगूबाई', यूजर्स बोले- Copied Look of Deepika

ABOUT THE AUTHOR

...view details