हैदराबाद :आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की पोस्टपोन की खबरों ने पैपराजी और फैंस को चौंका दिया है. आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि आलिया-रणबीर की शादी इस हफ्ते (14 अप्रैल) नहीं होगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी 15 अप्रैल को बताई जा रही है. अब राहुल भट्ट के इस बयान को बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. इसाबेल ने भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से पहले इस तरह का बयान देकर सनसनी मचा दी थी और मीडिया को डायवर्ट करने का काम किया था.
बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते साल 9 दिसंबर (2021) को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी रचाई थी. यह शादी बहुत टाइट सिक्योरिटी के बीच हुई थी. कपल ने ऐन वक्त तक भी अपनी शादी की डेट का खुलासा नहीं किया था. वहीं, कैटरीना कैफ की बहन ने तो यहां तक कह दिया था कि उनकी बहन कैटरीना की शादी नहीं हो रही है. वहीं, विक्की-कैटरीना की शादी में मीडिया तक को एंट्री नहीं मिली थी.