हैदराबाद : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है. कपल की शादी की तारीख कंफर्म हो गई है. इससे पहले कपल की शादी को लेकर कई तारीख सामने आई थी. लेकिन अब आलिया भट्ट के अंकल ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए शादी की कंफर्म डेट का खुलासा कर दिया है. पहले कहा जा रहा था कि कपल 17 अप्रैल को शादी करेगा. फिर कहा जा रहा था कि 15 तारीख को आलिया-रणबीर के फेरे होंगे, लेकिन अब आलिया के अंकल ने सब क्लियर कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने कहा है कि ना तो 15 अप्रैल और ना ही 17 अप्रैल, आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी करेंगे और 13 अप्रैल को उनका मेहंदी सेरेमनी का प्रोग्राम है. रॉबिन ने यह भी बताया कि शादी का फंक्शन चार दिन चलेगा, शादी के बाद रिश्तेदार संग पार्टी का आयोजन आरके स्टूडियो में होगा.
जब रॉबिन से आलिया-रणबीर की शादी के सेलेब्स गेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि वह गेस्ट कमिटी का हिस्सा नहीं है, यहां तक कि रॉबिन को खुद शादी का कार्ड नहीं पहुंचा है, उन्हें अभी फोन पर ही इनवाइट किया गया है.
कौन है रॉबिन भट्ट?