दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, देखें - Akshay Kumar first look from the Hindi remake of Soorarai Pottru

अक्षय कुमार का उनकी नई फिल्म 'सोरारई पोटरु' से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस लुक में अक्षय कुमार बहुत ही अलग लग रहे हैं.

Akshay Kumar
Akshay Kumar

By

Published : May 28, 2022, 3:39 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर अक्षय की एक तस्वीर सामने आई है, जो इस फिल्म से जुड़ी बताई जा रही है. इससे पहले शूटिंग के मुहूर्त से जुड़ा एक वीडियो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया सामने आया था. अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम ना बताए हुए इसे अनटाइटल्ड फिल्म का टैग दिया है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आ रही थी.

कैसा है अक्षय का लुक

अक्षय कुमार

वायरल तस्वीर में अक्षय कुमार के लुक की बात करें, तो एक्टर की फिल्म 'रामसेतु' के लुक से मैच हो रहा है. लेकिन इस बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, बीते महीने अक्षय कुमार ने फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग पूरी की थी.

इससे पहले अक्षय कुमार ने इस साल की 25 अप्रैल को अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा था, 'दिल में छोटी सी प्रार्थना और नारियल फोड़ने के साथ हमने नई फिल्म की शूटिंग कर दी है, जो फिल्म सपने और उनकी शक्ति के बारे में हैं, अगर आप फिल्म के टाइटल के लिए सुझाव देना चाहते हैं तो दीजिए, शुभकामनाएं'.

वीडियो में एक्ट्रेस राधिका मदान नारियल फोड़ती नजर आ रही थी. बता दें, अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अब 10 से ज्यादा फिल्में हो चुकी हैं. एक्टर के हाथ ऑस्कर गई तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक भी है. बीते साल से बॉलीवुड में साउथ की कई फिल्मों के हिंदी रीमेक पर काम चल रहा है.

क्या है सोरारई पोटरू की कहानी ?

बता दें, साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सोरारई पोटरु' एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है. सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर और अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया था.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

वहीं, अक्षय कुमार के पास 'पृथ्वीराज', 'रामसेतु', 'OMG 2', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला', 'रक्षाबंधन' और 'सेल्फी' समेत 8-10 फिल्में हैं. ऐसे में आने वाले दो-तीन सालों में सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म अक्षय कुमार की फिल्मों से ही खचाखच भरा रहेगा.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला, इस नाम से होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details