दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bharat vs India में अक्षय कुमार ने किसे चुना?, कैसे बदली 'मिशन रानीगंज' की टैगलाइन, 'खिलाड़ी' ने किया खुलासा

अब अक्षय कुमार ने भारत बनाम इंडिया वाले ज्वलंत मुद्दे पर भी अपनी राय रख दी है. आइए जानते हैं आखिर अक्षय कुमार क्या चाहते हैं कि देश का नाम क्या होना चाहिए.

Bharat vs India
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 3:33 PM IST

हैदराबाद :साल में तीन से चार फिल्में करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज से चर्चा में हैं. फिल्म मिशन रानीगंज बीती 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी है. इधर, अक्षय कुमार का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस वायरल इंटरव्यू में अक्षय अब तक अपने विवादित पान मसाला विज्ञापन, शाहरुख खान और मोदी भक्त जैसे मुद्दों पर अपनी स्टैंड क्लियर कर चुके हैं. अब अक्षय कुमार ने भारत बनाम इंडिया वाले ज्वलंत मुद्दे पर भी अपनी राय रख दी है. आइए जानते हैं आखिर अक्षय कुमार क्या चाहते हैं कि देश का नाम क्या होना चाहिए.

भारत और इंडिया में अक्षय ने किसे चुना?

बता दें, भारत बनाम इंडिया बहस के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू से मिशन रानीगंज दे ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दी गई थी. अब इस मुद्दे पर अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया है, ' ऐसा प्रोड्यूसर चाहते थे, हमें भी यह पसंद था, तो हमनें इसका नाम इंडियन से भारत कर दिया, दिन आखिर में इंडिया, भारत, हिंदुस्तान सब एक है, यहां तक पासपोर्ट पर भी, यह दोनों में हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सबकी राय एक थी तो हमने इसका नाम बदल दिया.

क्यों बदली फिल्म की टैगलाइन?

अक्षय कुमार ने आगे कहा, उस वक्त भारत बनाम बहस जोरों पर थी और प्रोड्यूसर ने हवा का रुख देखते हुए फिल्म की टैगलाइन 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' को 'द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Akshay Kumar : 'मोदी भक्त' कहने पर भड़के अक्षय कुमार का यूजर्स को करारा जवाब, शाहरुख को लेकर कही ये बात
Last Updated : Oct 10, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details