मुंबई:बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) ने श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) की टीम का मालिक अनाउंस किया है. यह अपनी तरह का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो 2 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक एक स्टेडियम के अंदर होने वाला है. अक्षय कुमार की एंट्री बाकी की टीमों के लिए सुपर स्टार्स को टीम मालिक बनाने की शुरूआत है. अक्षय के टीम का मालिक बनने से फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. टीम के स्वामित्व के लिए इनविटेशन प्रोसेस 15 दिसंबर, 2023 को शुरू होगी, जिसमें सबमिशन 15 जनवरी, 2024 तक लास्ट रहेगा.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में शामिल होने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस अनूठे खेल प्रयास में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं'. आईएसपीएल कोर कमेटी के मेंबर आशीष शेलार और अमोल काले के साथ-साथ लीग कमिश्नर सूरज समत ने भी इस महत्वपूर्ण साझेदारी पर अपने विचार शेयर किए. आईएसपीएल कोर कमेटी के सदस्य आशीष शेलार ने कहा, 'अक्षय कुमार का बोर्ड में होना लीग के लिए अच्छा साबित होगा'.