नई दिल्ली:भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के खुदकुशी मामले की उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है. वहीं, आकांक्षा के परिजन सोमवार को महाराष्ट्र से उनका शव लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनके परिजनों ने आकांक्षा के बॉयफ्रेंड व भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके बड़े भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने इस मामले में आरोप लगाया है कि 21 मार्च को विवाद के बाद से समर सिंह और उनके परिजन लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
समर सिंह के बड़े भाई संजय सिंह ने कई दिनों से ही आकांक्षा को हत्या की धमकी दे रहे थे. इसी बीच रविवार को वाराणसी के एक होटल में उनका शव मिला. आकांक्षा वहां फिल्म के शूटिंग के सिलसिले में रह रही थी.
पैसे नहीं देने और प्रताड़ना का आरोप
आकांक्षा की मां मधु दुबे ने बताया कि भोजपुरी गायक समर सिंह, आकांक्षा को लगातार कई तरह से प्रताड़ित कर रहा था. वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह सिर्फ उसी के साथ इंडस्ट्री में काम करे. ऐसे करने से मना करने पर समर सिंह और उनके परिवार के लोग एक्ट्रेस को लगातार परेशान कर रहे थे. हाल में जब आकांक्षा ने किसी अन्य स्टार के साथ काम किया तो उसका बकाया पैसा भी इन लोगों ने रोक दिया था.
सारनाथ थाने में सिंगर समर सिंह और संजय सिंह पर FIR
मां मधु दुबे ने बताया, 'सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ हमने अपनी बेटी की हत्या का मामला सारनाथ में दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है. समर सिंह और संजय सिंह ने मेरी बेटी की हत्या की है, मधु दुबे ने सवाल किया कि जिस अवस्था में होटल में उसका शव मिला है, वैसे कोई आत्महत्या करता है क्या? बैठकर कैसे कोई आत्महत्या कर सकता है. इसके बाद जब मेरी बेटी रात में पार्टी से खुशी-खुशी आती है, फिर वह कैसे आत्महत्या कर सकती है. हमें इंसाफ चाहिए'.
ये भी पढ़ें-Akanksha Suicide Case : आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में सामने आया पुलिस का बयान, देखें वीडियो