हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा 23 नवंबर को अपना 22 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अगस्त्य को उनके परिजन और दोस्त खूब बधाई दे रहे हैं. अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं. अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा है. अगस्त्य बहुत जल्द फिल्ममेकर जोया अख्तर की सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस खास मौके पर जोया अख्तर और अगस्त्य के मामा अभिषेक ने भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है.
मामा अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार
अगस्त्य के मामा अभिषेक बच्चन ने भांजे को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए बचपन की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर अभिषेक ने भांजे को विश करते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक एगी, लव यू;. अभिषेक के इस बधाई पोस्ट पर जोया अख्तर ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.
मां श्वेता ने दिया बेटे को आशीर्वाद
अगस्त्य को उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी जन्मदिन विश किया है. श्वेता ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक बेटा, जिस तरह आप दुनिया को देखते और समझते हो, मुझे नहीं लगता ऐसा कोई और भी करता होगा, इतनी सी उम्र में ऐसी समझदारी, तुमने मुझे कुछ ज्यादा ही खुश किया है, कभी रुकना मत'. इस पोस्ट पर श्वेता की बेटी और अगस्त्य की बहन नव्या नंदा ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.
जोया अख्तर ने किया विश
वहीं, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी अगस्त्य के नाम एक बधाई पोस्ट लिखा है. जोया ने अगस्त्या को उनक जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'आप एक लंबे रास्ते पर पहुंच चुके हो बेबी, जन्मदिन मुबारक'. बता दें, जोया अख्तर अपनी सीरीज 'द आर्चीज' से अगस्त्य नंदा को लॉन्च करने जा रही है. वहीं, इस सीरीज में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में 'बॉयफ्रेंड' संग पहुंचीं दिशा पाटनी ने बोल्ड लुक से ढाया कहर