मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों के अंदर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के चलते अब फिल्म के डायरेक्टर एटली से जब उनके अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड के कुछ टॉप एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं.
इन एक्टर्स के साथ फिल्म लेकर आ सकते हैं एटली!
जवान डायरेक्टर ने फिल्म की सफलता पर बात करते हुए कहा कि शाहरुख और बाकी एक्टर्स ने फिल्म में कमाल का काम किया है. उसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी और बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे? तब उन्होंने बताया कि जरुर मैं अच्छे एक्टर्स के साथ काम करना चाहुंगा. नाम पूछने पर उन्होने कहा कि वे आमिर, सलमान, ऋतिक और रणवीर के साथ काम करना चाहते हैं.