दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Box Office Collection: दूसरे दिन कम हुई आदिपुरुष की कमाई, ये रहा Day 2 का कलेक्शन - आदिपुरुष कॉन्ट्रोवर्सी

16 जून को रिलीज हुई मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में कमी देखी गई...

Adipurush box office collection
दूसरे दिन कम हुई आदिपुरुष की कमाई, ये रहा Day 2 का कलेक्शन

By

Published : Jun 18, 2023, 10:18 AM IST

मुंबई:हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष अपने खराब डायलॉग्स और वीएफएक्स की वजह से काफी विवादों का सामना कर रही है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे 140 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन लगभग 86 करोड़ रुपये हुआ था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष का day 2 का कलेक्शन 65 करोड़ रुपये है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 151 करोड़ हो गई है.

रिलीज होने के बाद से ही आदिपुरुष ने इसके मुख्य किरदारों द्वारा बोले गए डायलॉग्स और खराब वीएफएक्स के कारण काफी आलोचनाओं का सामना किया है. स्पेशली हनुमान द्वारा बोले गए 'जलेगी भी तेरे बाप की ही..' जैसे डायलॉग्स पर लोगों ने काफी ट्रोलिंग की है. इसी बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सामने आकर इस पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि हमने रामायण नहीं बनाई है हमने सिर्फ रामायण से इंस्पिरेशन लेकर उसका एक मुख्य हिस्से को युवा पीढ़ी के लिए बनाया है ताकि वे हमारे पुरातन इतिहास को आसानी से समझ सकें.

आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है. जिसमें एक्टर प्रभास राम, कृति सेनन जानकी और सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details