मुंबई:अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना बेला बोस का आज (20 फरवरी) निधन हो गया. वह 79 वर्ष की थीं. शास्त्रीय मणिपुरी नृत्य में प्रशिक्षित बेला ने 1950 से 1980 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. अभिनेत्री को 'जीने की राह', 'शिखर', 'जय संतोषी मां' जैसी कुछ शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में अभिनय किया.
बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं बेला बोस
बता दें कि बोस, बेला हेलेन और अरुणा ईरानी के साथ उस समय की सबसे प्रसिद्ध नर्तकियों में से एक थीं. बोस वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. वह एक अच्छी अभिनेत्री और बेहतरीन शास्त्रीय नृत्यांगना होने के साथ ही एक लेखक भी थीं, बेला कविता लिखती थीं. यही नहीं वह एक कुशल पेंटर और नेशनल लेवल की तैराक थीं. अभिनेत्री की शादी एक्टर और फिल्म मेकर आशिष कुमार से हुई थी.