मुंबई: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आर माधवन और उनके पूरे परिवार से गुरुवार, आज मुलाकात की है. दरअसल, एक्टर माधवन के बेटे वेदांत ने हाल ही में स्विमिंग में जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. एक्टर ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका धन्यावाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. माधवन की पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी समेत कई स्टार ने कमेंट व लाइक किया है.
बता दें कि वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. खुशी को शेयर करते हुए आर माधवन ने लिखा- 'माननीय सीएम श्री @Naveen_Odisha जी से मिलकर बहुत खुशी हुई. भारत के सर्वश्रेष्ठ खेल स्थल मानचित्र में से एक पर ओडिशा को मजबूती से रखने के इस तरह के आतिथ्य और सबसे शानदार प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद- खेल भविष्य के लिए आपकी प्रतिबद्धता उत्साहजनक है.माधवन की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 68 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए.