Aamir Khan : बेटी इरा की शादी की इस डेट पर आमिर खान ने लगाई मुहर, होने वाले दामाद के लिए बोली ये बात - ira khan wedding date
Aamir Khan : इरा खान की शादी की बात चल रही है. इरा खान की सगाई एक साल पहले ही हो चुकी है और अब बात शादी की है. इरा ने अपने बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से सगाई रचाई है और अब शादी करने जा रही हैं
हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और फैमिली को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से खूब चर्चा बटोरते आए हैं. दो शादी और फिर तलाक...और आज भी तलाकशुदा दोनों पत्नियों (रीना और किरण) के साथ स्पॉट होना, आमिर खान के लिए आम हो चुका है. पर्सनली आमिर के चर्चा में आने की एक वजह है फिल्मी दुनिया से दूर उनकी बेटी इरा खान, जो सोशल मीडिया पर किसी स्टार किड्स से कम एक्टिव नहीं हैं.
इरा खान की शादी की बात चल रही है. इरा खान की सगाई एक साल पहले ही हो चुकी है और अब बात शादी की है. इरा ने अपने बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से सगाई रचाई है और अब शादी करने जा रही हैं. इरा खान की शादी की डेट तो पहले ही सामने आ चुकी है और अब आमिर खान ने भी इस पर मुहर लगा दी है.
बता दें, बीती 18 नवंबर 2022 को आमिर खान ने बेटी इरा खान की बेहद शानदार ढंग में सगाई की थी. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें कोई सेलेब्स नहीं दिखा था. इरा की सगाई के बाद से ही उनकी शादी की की तारीख 3 जनवरी 2024 की अफवाह उड़ने लगी. अब एक इवेंट में आमिर खान ने इस डेट पर मुहर लगा दी है. पहले कहा जा रहा था कि यह शादी 8 अक्टूबर 2023 को होने जा रही है.
होने वाले दामाद के लिए क्यो बोले एक्टर
वहीं, इस इंटरव्यू में आमिर खान ने होने वाले दामाद नुपुर शिखरे के लिए कहा है, वैसे तो पेट नेम उसाका पोपाए है, वह एक ट्रेनर है, उसके हाथ पोपाए की तरह है, लेकिन उसका नाम नुपुर है, वो एक बहुत प्यारा इंसान है, जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थी तो नुपुर ने ही उसे संभाला था, नुपुर ही है जो इरा के बुरे समय में हमेशा साथ खड़ा रहा है, मुझे इस बात की खुशी है कि वो दोनों एक साथ खुश हैं, वो आपस में बहुत जुड़े हुए हैं, वो एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं और नुपुरे मेरे बेटा जैसा है'.