मुंबई:बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और 'जवान' को सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं. शाहरुख की फिल्म फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है, इसीलिए शाहरुख की फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में फैंस ने आधी रात को लाइन लगाकर टिकट बुकिंग कराई है.
गर्लफ्रेंड्स के लिए पूरा ऑडिटोरियम करवाया बुक
शाहरुख की फिल्म का क्रेज इतना है कि फैंस आधी रात तक लाइनों में खड़े होकर टिकट बुक करवा रहे हैं, कुछ लोग पोस्टर्स के साथ थिएटर के बाहर शाहरुख के नाम के नारेबाजी कर रहे हैं तो कुछ पूरा का पूरा थिएटर बुक करवा रहे हैं. वहीं एक फैन ऐसा भी है जो जिसने शाहरुख की 'जवान' देखने के लिए पूरे शो की बुकिंग करवा ली है.