मुंबई: 'बिग बॉस 13' फेम कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अब एक साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. बुधवार को हिमांशी ने सोशल मीडिया पर आसिम से ब्रेकअप का एलान किया है. मुलाकात के चार साल बाद आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक-दूसरे से अलग हुए हैं. हिमांशी ने ब्रेक-अप के पीछे धर्मों के मतभेदों का हवाला देते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है. हालांकि आसिम ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक नोट में कबूल किया कि उन्होंने धर्म मान्यताओं के लिए प्यार का बलिदान दिया है. उन्होंने नोट में लिखा है, 'हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है. हमारे रिश्ते की यात्रा बहुत अच्छी थी और हम अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. अपने-अपने संबंध में सम्मान के साथ धर्मों, हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का बलिदान दे रहे हैं.'उन्होंने सभी से अपनी प्राइवसी का सम्मान करने को भी कहा. उन्होंने कहा, 'हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.'