दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

शिवसेना उम्मीदवार के यहां से मिले इतने रुपये

बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं और सई-विरार के महापौर की शिकायत पर निर्वाचन आयोग के कर्मियों ने शिवसेना प्रत्याशी के कारवाई की और 64,500 रुपये की नकदी जब्त की.

राजेंद्र गावित (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 29, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 2:43 PM IST

मुंबई: निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार से सोमवार को 64,500 रुपये नकद जब्त किए.

यह कार महाराष्ट्र के पालघर जिले के शिवसेना प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर खड़ी थी. जगह शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गावित का चुनाव प्रचार कार्यालय बना है.

यह कार्रवाई सई-विरार के महापौर रूपेश जाधव सहित बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद की गई.

दरअसल, जाधव ने शिवसेना प्रत्याशी पर नकदी बांटने का आरोप लगाया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग के अधिकारियों ने तुलिंज क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के यह छापेमारी की. जहां शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गवित का कार्यालय स्थित है.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गावित के दफ्तर के बाहर खड़ी कार को पुलिस और निर्वाचन आयोग के कर्मियों ने जांचा और वाहन से 64,500 रुपये नकद बरामद किए.

पढ़ें- RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, देखें क्या है इसकी खासियत

इस दौरान दौरान पुलिस को चुनाव प्रचार कार्यालय में शिवसेना पार्षद रविंद्र पाठक और उनके समर्थक भी मिले.

अधिकारी ने बताया कि तुलिंज पुलिस ने प्रचार समाप्त होने के बाद भी पाठक के वहां मौजूद रहने के कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है

Last Updated : Apr 29, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details