नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिणी पूर्वी- जिला प्रशासन पूरी तरह से बंदोबस्त कर रहा है. वहीं दूसरी ओर मतदान को लेकर लोग जागरूक हो इसके लिए जगह-जगह पर जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
शुक्रवार को लेडी श्रीराम कॉलेज में दक्षिणी पूर्वी- जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही जिन छात्रों के पहचान पत्र नहीं बने हैं, या फिर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. उससे संबंधित शिकायतों का भी निवारण किया गया.
मतदान की जानकारी
दक्षिणी पूर्वी जिले के डीएम और चुनाव अधिकारी हरलीन कौर ने बताया कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. 12 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं.इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूक कार्यक्रम कर रहा है. इस बाबत लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्राओं को मतदान की जानकारी दी गई.