दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

मिशन 2019: LSR के छात्रों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक - electiopn breaking news in hindi

शुक्रवार को लेडी श्रीराम कॉलेज में दक्षिणी पूर्वी- जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

छात्रों मतदान के प्रति किया गया जागरूक

By

Published : Apr 13, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिणी पूर्वी- जिला प्रशासन पूरी तरह से बंदोबस्त कर रहा है. वहीं दूसरी ओर मतदान को लेकर लोग जागरूक हो इसके लिए जगह-जगह पर जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं.

मिशन 2019: LSR के छात्रों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

शुक्रवार को लेडी श्रीराम कॉलेज में दक्षिणी पूर्वी- जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही जिन छात्रों के पहचान पत्र नहीं बने हैं, या फिर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. उससे संबंधित शिकायतों का भी निवारण किया गया.

मतदान की जानकारी
दक्षिणी पूर्वी जिले के डीएम और चुनाव अधिकारी हरलीन कौर ने बताया कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. 12 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं.इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूक कार्यक्रम कर रहा है. इस बाबत लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्राओं को मतदान की जानकारी दी गई.

छात्रों को दी गई जानकारी
हरलीन कौर ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में EVM और VVPAT के बारे में छात्राओं को बताया गया. वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए एक काउंटर भी बनाया गया. जिसमें सभी छात्रों ने अपने नाम को भी वोटर लिस्ट में चेक किया.

हरलीन कौर ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिए मतदान करके अपने अधिकारों का प्रयोग करना बेहद जरूरी है. क्योंकि आपका एक वोट ही देश का भविष्य तय करता है.उन्होंने कहा कि अपनी पसंद के नेता और उसके सभी पिछले काम को देखकर वोट दें.जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीएम के साथ साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मिताली गोयल, एसडीएम चुनाव हरीश बजाज, गौरवदीप सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 13, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details