मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बालाकोट हवाई हमले का सबूत मांगने वाले विपक्ष के नेताओं को भी रॉकेट के साथ बांध दिया जाना चाहिए था ताकि वे सब कुछ अपनी आंखों से खुद देख लेते. फडणवीस ने सोमवार को पालघर जिले के विरार में एक चुनावी रैली में कहा, 'हमें शक्की विपक्षी नेताओं में से कुछ को रॉकेट से बांध देना चाहिए था. ताकि वे अपनी आंखों से खुद देख पाते'.
इससे पहले राज्य में भाजपा की मंत्री पंकजा मुंडे ने भी इसी तरह के एक बयान में राहुल गांधी को बम के साथ बांधकर दूसरे देश भेज देने की बात कही थी. फडणवीस ने कहा कि विपक्ष इस सरकार के प्रदर्शन पर संदेह जताता रहा है. और सशस्त्र बलों और उनके साहस पर सवाल खड़े करता रहा है. उन्होंने कहा, 'हम विपक्ष की महाखिचड़ी के बारे में क्या कह सकते हैं. वे हमारी वायु सेना के साहस को नहीं मानते और बालाकोट हवाई हमले पर शक करते हैं.