नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में अब लगभग 48 घंटों का समय बाकी है. इसी बीच मोदी सरकार के कार्यकाल पर एक सर्वे सामने आया है. इसमें गवर्नेंस के 10 पैमानों पर सरकार के प्रदर्शन को औसत से कम बताया गया है.
पांच अंक के स्केल पर कृषि में बीज पर मिलने वाली सब्सिडी को सबसे कम अंक (2.06) मिले. इससे कम स्कोर रोजगार के बेहतर मौके और खेती के लिए लोन की उपलब्धता (दोनों को 2.15) का रहा.
ADR रिपोर्ट पर जानकारी देते संवाददाता सर्वे के मुताबिक खेती से जुड़े गवर्नेंस के मुद्दे सब पर हावी रहे. ये मुद्दे पूरे भारत के मतदाताओं की प्राथमिकता में भी शीर्ष-10 में रहे. उदाहरण के लिए खेती के लिए पानी को छठा स्थान मिला.
इसके अलावा सातवें स्थान पर खेती के लिए लोन की उपलब्धता, कृषि उत्पादों से होने वाली कमाई आठवें स्थान पर रहे. बीज पर मिलने वाली सब्सि़डी 10वें स्थान पर रहा.
सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के कामकाज को 10 क्षेत्रों में किया गया. इन क्षेत्रों पर एक नजर:
- रोजगार के मौके बनाना
- समुचित स्वास्थ्य सेवा
- खेती
- सड़कों का नेटवर्क
- सार्वजनिक परिवहन सेवा
- पीने का पानी
- खेती के लिए पानी की उपलब्धता
- कृषि उत्पाद
- कानून-व्यवस्था
पढ़ें:लोकसभा में सांसदों को ममता भरी डांट लगाने वाली सुमित्रा महाजन ने छोड़ी चुनावी राह
ये सर्वे एक गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने कराया है. 534 लोकसभा क्षेत्रों में कराए गए इस सर्वे में लगभग 2.27 लाख लोगों ने सवालों के जवाब दिए.