दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

नारकोटिक्स स्क्वॉड ने ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले 3 को पकड़ा - दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी

दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. इसी बीच वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने इम्पोर्टेड ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 9 इंपोर्टेड ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद किए हैं.

west delhi narcotics squad arrests 3 accused for black marketing of oxygen concentrator
कालाबाजारी

By

Published : May 9, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने इम्पोर्टेड ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर का स्टॉक रखने वाले और इसकी ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 19 इंपोर्टेड ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद हुआ है.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को ब्लैक करने वाले तीन गिरफ्तार



वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वॉड को 6 मई को एक जानकारी मिली थी कि जनकपुरी में भारत अग्रवाल नाम का व्यक्ति ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर काफी अधिक दामों पर बेच रहा है. साथ ही काफी संख्या में इसका स्टोरेज भी किया हुआ है. इसके बाद सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका एएसआई राजेंद्र सिंह, एसआई ईश्वर सिंह, एएसआई शैलेंद्र सिंह, एएसआई मनजीत, हेड कॉन्स्टेबल मोहन, कॉन्स्टेबल राहुल और कॉन्स्टेबल प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार और कॉन्स्टेबल लेखराज को शामिल किया गया.

ये भी पढे़ं:-नारकोटिक्स टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर दबोचा

जिसके बाद टीम ने जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की पार्किंग में छापा मारा और एक नकली ग्राहक की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के ये सौदागर इंपोर्टेड ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, जिसकी बाजार में कीमत 30 से 50 हजार थी. उसको यह मजबूरी में खरीदने वाले लोगों को एक लाख 30 हजार में बेचते थे. इनके पास से बरामद 19 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, जिसकी कीमत ब्लैक मार्केट में लगभग 25 लाख पता चली है.

ये भी पढे़ं:-नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 1150 ग्राम हेरोइन बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भरत अग्रवाल, ईशांत गोसाईं और रणवीर सिंह रोहिणी हैं. पुलिस ने इनके पास से 19 इंपोर्टेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तीन हाई एंड कार और लगभग 8 लाख कैश बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details