नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:42 दिन पूर्व बिसरख थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी, जो पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस के रूप में चुनौती बनकर सामने आया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने खुलासा किया है. थाना बिसरख पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ है.
दोस्तों ने ही कर दिया कत्ल
पुलिस ने इस मामले में थाना क्षेत्र से आशु जाट गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते 2 मार्च को थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में रहने वाले फिरोज का शव पुलिस को मिला था. जिसका पुलिस ने 42 दिन बाद खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: महिला की हत्या का खुलासा, झाड़ियों में मिला था शव
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सूलेमान और नजरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है. मृतक और आरोपी एक जगह ही रहकर मजदूरी का काम करते थे. घटना वाले दिन तीनों बैठकर शराब पी रहे थे. मृतक ने दोनों से कहा कि वे उसकी पत्नी से बात क्यों करते हैं. इसी बात को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हो गया था और दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार एक आरोपी सुलेमान कुख्यात बदमाश आशु जाट के गैंग का सक्रिय सदस्य है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
हत्या के खुलासे के सम्बंध में जानकारी देते हुए एडिसनल डीसीपी सेंट्रल ज़ोन इलामारन जी ने बताया कि 2 मार्च को शराब का सेवन करते समय अपने साथी फिरोज की ईट मारकर हत्या कर दी थी. जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत किया गया था. मामले की जांच करते हुए अब जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. यह पूरा मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस के रूप में था. मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में सुलेमान शातिर किस्म का बदमाश है. यह पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपियो के पास से मृतक का एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ है.