दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल ने लाखों का ड्रग्स किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2021, 5:14 PM IST

दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (delhi police Anti Narcotics Cell) ने लाखों का ड्रग बरामद कर, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

नारकोटिक्स सेल
नारकोटिक्स सेल

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल (South East Delhi Anti Narcotics Cell ) ने लाखों का ड्रग बरामद कर, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद असलम, बावला और रफीक अहमद के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 330 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.


दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नशे का सामान बेचने आएंगे. इसके बाद हजरत निजामुद्दीन में सूचना वाली जगह पर जाल बिछाया और फिर कथित ड्रग पेडलरों को पकड़ा गया, जिनके पास से 330 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में इनकी पहचान 32 वर्षीय फरीदाबाद निवासी मोहम्मद असलम, 45 वर्षीय गोविंदपुरी निवासी बावला और 45 वर्षीय हजरत निजामुद्दीन निवासी रफीक अहमद उर्फ बाबा के रूप में हुई. इनके खिलाफ हजरत निजामुद्दीन थाने में धारा 21 ,61 ,85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढेंःसिंघु बॉर्डर खाली होने में अभी लगेगा समय, आज नहीं दौड़ पाई गाड़ियां

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ड्रग्स और शराब के आदी हैं. लग्जरी लाइफ जीने के लिए हेरोइन की सप्लाई शुरू की. वे लोग हजरत निजामुद्दीन इलाके में छोटे पैकेट में हेरोइन बेचने के लिए डीडीए पार्क की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपी रफीक थाना हजरत निजामुद्दीन थाने (Thana Hazrat Nizamuddin Thana) का बीसी है उसके ऊपर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. आरोपी बावला पर भी पहले से तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details