दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

खोरी गांव में विरोध करने वालों की गिरफ्तारी का दौर जारी, कई परिवारों ने किया पलायन

फरीदाबाद के खोरी गांव में लोगों को इकट्ठा कर प्रशासन के खिलाफ भड़काने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर मौजूद अन्य 100-150 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

one-arrested-and-case-filed-over-100-people-in-khori-village-faridabad
खोरी गांव में विरोध

By

Published : Jun 16, 2021, 3:35 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:खोरी गांव में दस हजार मकानों को तोड़ने को लेकर प्रशासन ने भले ही समय सीमा बढ़ा दी हो, लेकिन खोरी गांव में प्रशासन के विरोध करने वालों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. मंगलवार को भी फरीदाबाद पुलिस के द्वारा अली वारिस, फुलवा देवी, रोशन, शब्बीर, मंगल, निर्मल और टेंट हाउस के मालिक सहित मौके पर मौजूद अन्य 100-150 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

विरोध करने वाले किए गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी निर्मल को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि खोरी गांव प्रशासन के द्वारा धारा 144 लगाई हुई है और ये लोग गांव में टेंट लगाकर लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने के लिए इकट्ठा कर रहे थे. ऐसे में जैसे ही पुलिस प्रशासन को इनकी भनक लगी तो पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर हालात को काबू किया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपियों की जमानत के विरोध में पुलिस जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

पुलिस के पहुंचते ही वहां पर भगदड़ का माहौल बन गया पुलिस ने लोगों को इकट्ठा करने वाले मुख्य आरोपी निर्मल को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण हटाते समय कोई दंगा या उपद्रव नहीं होने देंगे.

खोरी गांव के जंगलों में अवैध मकानों पर होनी है कार्रवाई

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ होनी थी जिसे अब 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोग घरों से सामान निकाल कर दूसरे स्थानों पर चले जाएं और तोड़फोड़ करते समय उनका सामान सुरक्षित रहे. ऐसे में बहुत से परिवारों ने यहां से पलायन करना शुरू कर दिया है. बहुत से परिवार विभिन्न साधनों से अपना सामान निकाल कर लेकर जाते दिखाई दिए.

खोरी में होने वाली तोड़फोड़ को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है और 2 दिन बाद प्रशासन खोरी गांव में तोड़फोड़ शुरू करेगा. ये तोड़फोड़ खोरी गांव के जंगलों में बने करीब 10000 मकानों के ऊपर की जाएगी. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इन मकानों को तोड़ने का आदेश प्रशासन को दिया है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कोरोना काल में गांजे की होम डिलीवरी, उड़ीसा तक फैले हैं तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details