नई दिल्ली:द्वारका साउथ पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जेल से समय पाबंदी के साथ छोड़े गए कैदियों में आरोपी भी शामिल था, जिसने समय पर सरेंडर नहीं किया था.
दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका, संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिले की द्वारका साउथ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और एएसआई शम्मी कपूर की टीम ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राज नगर के सोनू उर्फ मोनू के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-नवनीत कालरा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज
वापस जेल नहीं लौटे कैदियों की तलाश
पुलिस पिछली महामारी के दौरान जेल से तय समय सीमा के लिए छोड़े गए सभी कैदियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है, जिन्होंने समय पूरा होने के बाद भी जेल सुपरिटेंडेंट के समक्ष समर्पण नहीं किया है. उन्हीं कैदियों में से एक आरोपी सोनू भी था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए द्वारका साउथ पुलिस पिछले 2-3 हफ्तों से लगी थी और लगातार उसके मूवमेंट को सूत्रों ट्रैक करवा रही थी.
ये भी पढ़ें:-बिल्डर पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल में कराया भर्ती
सूत्रों से मिली सूचना पर किया गिरफ्तार
पुलिस को सूत्रों से आरोपी के द्वारका सेक्टर 7 के स्टार सिटी मॉल के पास आने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.