नई दिल्ली:खाकी पर एक बार फिर से दाग लगा है. मामला महिंद्रा पार्क थाने का है. यहां की महिला पुलिसकर्मी पर एक्सटॉर्शन में मिलीभगत के आरोप लगे हैं. मामला कुछ दिन पहले का है. इसका एक स्टिंग भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ एक्सटॉर्शनिस्ट एक डॉक्टर को झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे. उसे मामले से बचाने के लिए पचास लाख रुपये की डिमांड की गई थी. पैसों के लेनदेन की बातचीत में, महिला पुलिसकर्मी की भी बात सामने आई थी. फिलहाल महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, एक्सटॉर्शनिस्ट और डॉक्टर के बीच पैंतीस लाख रुपये में सेटलमेंट हुआ. इसमें दो लाख रुपये पीड़ित ने एक्सटॉर्शनिस्ट के एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर भी करा दिए. इसके बाद पीड़ित ने एक वकील से बातचीत करके, मामले की जानकारी थाने के एसएचओ को दी, लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने इस बात से नाराज होकर डॉक्टर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर दिया. महिला पुलिसकर्मी का नाम रचना है. वह रेप मामले में जांच अधिकारी है. वह थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरी पश्चिमी दिल्लीः जिला पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार