दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर को किया गिरफ्तार, 629 ग्राम सोना बरामद - दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए कस्टम डिपार्टमेंट काफी सतर्क है. इसी कड़ी में आइजीआइ एयरपोर्ट पर एक भारतीय तस्कर को सोने की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 692 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

Delhi Custom seized 629 grams of gold at IGI airport
सोने की तस्करी

By

Published : Feb 26, 2021, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक भारतीय यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने 692 ग्राम सोना बरामद किया है.

आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोने का तस्कर अरेस्ट

एक्स रे मशीन में संदिग्ध वस्तु होने का हुआ शक

दिल्ली कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर शौकत अली नूरवी के अनुसार मामला 24 फरवरी का है, जब दुबई से आई विमान संख्या SG137 दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. प्रोफाइल बेसिस पर चेकिंग कर रहे कस्टम अधिकारियों ने एक्स-रे मशीन में जब इस यात्री के बैग की जांच की, तो उसके अंदर रखें मिक्सर ग्राइंडर में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उस मिक्सर ग्राइंडर की जांच की.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 1397 ग्राम सोना, 60.31 लाख रुपये कीमत

29.83 लाख है सोने की कीमत

जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने मिक्सर ग्राइंडर से सोने के दो कटपीस बरामद किए, जिनका वजन 692 ग्राम था. वहीं बरामद हुए सोने की कीमत 29.83 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान यात्री इस सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया.

ये भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट पर CISF ने 2 तस्कर किए अरेस्ट, 29 लाख के सोने के बिस्कुट जब्त

जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details