नई दिल्ली: आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक भारतीय यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने 692 ग्राम सोना बरामद किया है.
एक्स रे मशीन में संदिग्ध वस्तु होने का हुआ शक
दिल्ली कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर शौकत अली नूरवी के अनुसार मामला 24 फरवरी का है, जब दुबई से आई विमान संख्या SG137 दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. प्रोफाइल बेसिस पर चेकिंग कर रहे कस्टम अधिकारियों ने एक्स-रे मशीन में जब इस यात्री के बैग की जांच की, तो उसके अंदर रखें मिक्सर ग्राइंडर में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उस मिक्सर ग्राइंडर की जांच की.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 1397 ग्राम सोना, 60.31 लाख रुपये कीमत