नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लूट और झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मसूरी इलाके से सामने आया है. यहां युवक से मोबाइल झपटमारी के बाद का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश बाइक पर भागते हैं और पीड़ित उनके पीछे भागने की कोशिश करता है. पीड़ित का कहना है कि पलक झपकते ही आरोपियों ने उससे मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग नहीं है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: बस ने मारी बाइक को टक्कर, बच्चे की जान बचाकर महिला ने दी खुद की जान
घर से लेकर रोड तक नहीं है सुरक्षित
2 दिन पहले गाजियाबाद के कविनगर और राजनगर इलाके में लूट की दो बड़ी कोशिशें हुई. जिसमें कवि नगर के शास्त्री नगर में घर में घुसे बदमाशों ने लाखों की नकदी और जेवर लूट लिए, लेकिन अब तक दोनों ही वारदातों में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. लगातार एनसीआर के गाजियाबाद में वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है.