नई दिल्ली: आजादपुर मंडी(Azadpur Mandi) में पुलिस में पेट्रोलिंग(police patrolling) के दौरान ऑटो लिफ्टर(auto lifter) के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.
आजादपुर मंडी: पेट्रोलिंग के दौरान 2 ऑटो लिफ्टर अरेस्ट, 7 दुपहिया वाहन बरामद
आजादपुर मंडी(Azadpur Mandi) में पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर(auto lifter) को पकड़ा है. जिनके पास से चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-Dabri: पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किया, 1 बाइक और 2 स्कूटी बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों के पासे से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के नाम बाबू उर्फ मनीष चोपड़ा, उम्र 26 साल है और आरोपी शालीमार बाग का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम धर्मेंद्र उर्फ अजय उर्फ करण है और इसकी उम्र 32 साल है. यह जहांगीर पुरी एच ब्लॉक की झुग्गी का रहने वाला है. इन दोनों पर पहले भी दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज है.