दिल्ली

delhi

अशोक विहारः दोस्त की हत्या कर मृतक की पत्नी से मांग रहा था फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 10:14 AM IST

बदला लेने के लिए आरोपी रंजीत ने दोस्त को शराब पिलाने की बात कहकर घर बुलाया. यहां उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के अपहरण की बात कहकर फोन से परिजनों से फिरौती मांगने लगा. अशोक नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Killer arrested
गिरफ्त में हत्यारोपी

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो दोस्त की हत्या कर मृतक की पत्नी अपहरण के लिए फिरौती मांग रहा था. आरोपी की पहचान रंजीत महतो के तौर पर हुई है. वह वजीरपुर का रहने वाला है.

फिरौती मांगने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार

छह फरवरी से लापता था मृतक

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी श्याम मोहन छह फरवरी से लापता थे. सात फरवरी को श्याम मोहन के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना मिली कि उनका अपहरण हो गया है. छोड़ने के बदले तीस हजार रुपये की मांग की गई. इसके बाद फिरौती के लिए अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर लिया गया.

इंस्पेक्टर विश्वनाथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस को पता चला कि अंजान मोबाइल नंबर से फिरौती मांगी जा रही थी. यह मोबाइल कीर्ति नगर इलाके से चुराया गया था. पुलिस आखिरकार जांच करते हुए उस दुकान तक पहुंची, जहां से आरोपी ने सिम खरीदा था.

दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गई. एक शख्श सिम विक्रेता की दुकान के आगे खड़ा दिखाई दिया. पुलिस ने फुटेज के सहारे गुरुवार रात को संदिग्ध को ढूंढ़ निकाला. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. वहीं, मृतक की उसकी झुग्गी से काफी खराब हालत में लाश मिली.

ये भी पढ़ेंःआंदोलन का 79वां दिन : टिकैत बोले, समझौते पर पहुंचने तक प्रदर्शनकारी किसान घर नहीं लौटेंगे

शराब पिलाने के लिए बुलाकर की हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले आटो चलाता था. इसे कुछ समय पहले बेच दिया था. श्याम मोहन अक्सर उसे शराब पिलाने की जिद करता था. इस बात को लेकर श्याम ने उसकी पिटाई कर दी थी. तभी से वह बदला लेने की ताक में जुट गया.

हत्या की नीयत से उसने श्याम के घर के पास एक माह पहले किराए पर झुग्गी ली. छह फरवरी को आरोपी ने शराब पिलाने के लिए श्याम को झुग्गी में बुलाया. यहां धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह रुपये वसूलने के लिए फोन करने लगा.

इसके लिए कीर्ति नगर से मोबाइल भी चोरी किया था, लेकिन सिम विक्रेता के दुकान पर लिखा मोबाइल नंबर नोट करते समय पर सीसीटीवी की फुटेज में आ गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details