नई दिल्लीःआनंद पर्वत इलाके में महज 300 रुपये के झगड़े में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को पकड़ लिया है. इनके पास से मृतक का लूटा गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है. हत्याकांड में चाकू मारने वाला नाबालिग है, उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
300 रुपये के लिए हत्या करने वाला निकला नाबालिग, पकड़े गए चार आरोपी
आनंद पर्वत इलाके में हुए हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं. इन लोगों ने महज 300 रुपये के लिये चाकू मारकर एक शख्स की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, आनंद पर्वत में रहने वाला शैलेंद्र घर के पास ही एक केमिस्ट की दुकान पर काम करता था. उसके परिवार में मां के अलावा एक बड़ा भाई है. उसने कुछ महीने पहले रवि नामक युवक से 300 रुपये उधार लिए थे. यह रकम उसने नहीं लौटाई थी. शनिवार दोपहर रवि ने शैलेंद्र से रुपये वापस मांगे. शैलेंद्र ने बताया कि वह शाम तक रुपये लौटा देगा, लेकिन वह नहीं माना. रवि ने दोस्तों के साथ उसे रोक लिया और उनके बीच झगड़ा होने लगा.
ये भी पढ़ें-पैसों के विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, परिजनों ने किया रोड जाम