दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पलवल में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से उतारा था मौत के घाट - पलवल बुजुर्ग हत्या

पलवल में बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है.

accused-of-killing-an-elderly-man-arrested-in-palwal
बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Apr 18, 2021, 9:05 AM IST

नई दिल्ली/पलवल:पैसों के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति की हथौड़े से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को गदपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग हथौड़ा, नकदी, मृतक का मोबाइल फोन और कमरे की चाबी को बरामद किया है.

पलवल डीएसपी हेड क्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि गदपुरी थाना इंचार्ज जंगशेर को मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 3 अप्रैल को गांव हरफली में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी बल्लभगढ़ के बस स्टैंड़ पर मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुलायम सिंह अहीरवार निवासी कितपुरा जिला छतरपुर (एमपी) बताया. गहन पूछताछ में बताया कि वो समस्तीपुर (बिहार) के गांव बयनहा निवासी राधेश्याम द्वारा गांव हरफली में जमीन खरीदकर बनाए जा रहे मकान पर मेहनत-मजदूरी का काम करता था. राधेश्याम का ससुर श्यामानंद झा निवासी गांव खोईर जिला मधुबनी (बिहार) मकान की देखरेख के लिए वहीं पर रहता था.

ये भी पढ़ें:-कोरोना से कराहती वेंटिलेटर पर ज़िदंगियां...पढ़िए कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानी

श्यामानंद के पास मकान की सामग्री और मजदूरों को देने के लिए रुपये थे. श्यामानंद के पास रुपयों को देखकर आरोपी मुलायम सिंह के मन में लालच आ गया और उसने 3 अप्रैल को श्यामानंद झा को अकेला देख उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी और 40 हजार रुपये ले लिए. हत्या के बाद मृतक श्यामानंद झा के शव को बाथरुम में बंद कर बाहर से मकान का ताला लगाकर वो मौके से फरार हो गया.

फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से बकाया रुपयों की बरामदगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details