नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लूट का विरोध करना एक महिला को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे विरोध की कीमत अपनी जान की बाजी लगाकर चुकानी पड़ी. तिमारपुर थाने इलाके के मजनू का टीला बाहरी रिंग रोड पर एक महिला सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आई.
उसी दौरान बस से एक सवारी उतरी और रिंगरोड पर लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाए एक बाइक पर दो बदमाश खड़े हुए थे. जिन्होंने सवारी के साथ लूट करने की कोशिश की, तो एक महिला ने जोर जोर से चिल्लाते हुए लूट का विरोध किया और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.
इसी दौरान बाइक पर बैठे एक बदमाश ने महिला पर गोली चला दी, जो महिला के सीने में लगी. उसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घायल महिला को तुरंत ही इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-बवाना थाना इलाके में सिविल डिफेंस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
मृतक महिला का नाम मीना तमांग (45 साल), वह नेपाल की रहने वाली थी और मजनू टीला इलाके के न्यू अरूणा नगर में अपने परिवार के साथ रहती थी. मजनू टीला बाहरी रिंग रोड फ्लाईओवर के पास उसकी स्नैक्स की दुकान थी, जिसे दंपत्ति चलाते थे और मृतक महिला के दो बच्चे भी हैं.