नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा से बीजेपी के विधायक पंकज सिंह के आवास का कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने को लेकर विधायक पंकज को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो विधानसभा का घेराव करेंगे.
नोएडा: बढ़ी हुई बिजली दर के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, MLA आवास का किया घेराव - बढ़ी हुई बिजली दर
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने को लेकर विधायक पंकज को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो विधानसभा का घेराव करेंगे.
करेंगे उग्र प्रदर्शन
नोएडा यूथ विंग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र नागर ने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने आये हैं. बिजली की बढ़ी दरों को लागू कर सरकार गरीबों का गला दबाने का काम कर रही है. सरकार अपना तुगलकी फरमान वापस नहीं लेती है तो उग्र प्रदर्शन की जाएगी. नोएडा एक औद्योगिक क्षेत्र है ऐसे में लोगों को काफी परेशनी हो रही है. अगर सरकार बढ़ी दरों को वापस नहीं लेती है तो विधानसभा का घेराव करेंगे.
सीएम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया
कार्यकर्ताओं ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के बाद विधायक पंकज सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात पहुंचने का आश्वासन दिया है. सूबे में बढ़ी हुई बिजली दरों का लगातार विरोध किया जा रहा है. सरकार का चौतरफा विरोध हो रहा है. वहीं मंदी के दौर से गुज़र रही अर्थव्यवस्था के दौर में उद्योग जगत ने भी बढ़ी हुई दरों का विरोध किया है.