नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में एक खौफनाक घटना सामने आई है. नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में स्थित सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक युवक ने अपने जीजा से 1000 रुपये उधार मांगे, लेकिन जीजा ने अपने साले को पैसे उधार देने से मना कर दिया. इस बात पर साला नाराज हो गया और उसने बिजली का तार अपने मुंह में डालकर स्विच ऑन कर दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, नोएडा के सरफाबाद के रहने वाले विनय कुमार ने शुक्रवार की रात अपने जीजा इंद्रजीत से एक हजार रुपये उधार मांगे थे. जीजा से रुपये न मिलने पर गुस्से में आकर युवक ने बिजली का तार अपने मुंह में डाल लिया और फिर स्विच ऑन कर दिया. घटना की जानकारी होने पर जीजा इंद्रजीत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि विनय अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में जाना चाहता था. लेकिन विनय कुमार के जीजा ने गर्लफ्रेंड की शादी में जाने से मना कर दिया और उसे एक हजार रुपए भी नहीं दिए, जो उसने जीजा से मांगे थे. इसके बाद विनय कुमार ने ये खौफनाक कदम उठा लिया. जांच में पता चला है कि विनय अपनी गर्लफ्रेंड की शादी से बेहद परेशान और दुखी था. वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की काफी कोशिश कर रहा था. लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसी दौरान लड़की की शादी कहीं और तय हो गई. इस बात से दुखी होकर विनय लड़की की शादी में जाना चाहता था जिसके लिए उसे एक हजार रुपए की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें : ट्रिपल मर्डर का आरोपी हुआ फरार, पेरोल पर आया था जेल से बाहर
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि जीजा और साले दोनों ही लेबर का काम करते हैं. काफी दिनों से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. अचानक मृतक ने अपने घर हरदोई जाने की बात कही. दोनों ने शांतिपूर्वक तरीके से घर पर खाना खाया. इसके बाद मृतक ने यह कदम उठा लिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच कई पहलुओं को ध्यान में रख कर की जा रही है.