दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : क्वारेंटाइन किए गए युवक ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

युवक को गंभीर हालत में क्वॉरेंटाइन प्रबंधन देख रहे अधिकारियों ने आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी गलगोटिया कॉलेज पहुंचे थे.

Youth commits suicide by jumping from Corona Quarantine Center built at Galgotia College Noida
नोएडा में क्वारेंटाइन किए गए युवक ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

By

Published : Apr 12, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : क्वारेंटाइन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर मोहम्मद गुलजार नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकरी के अनुसार घटना रात करीब 8:00 बजे की है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी थी. सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. घटना ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर की है.

युवक ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

सेंटर में 346 लोग हैं क्वारेंटाइन

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. यहां कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है. फिलहाल कॉलेज के हॉस्टल में 346 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इन्हीं लोगों में से एक युवक ने हॉस्टल से कूद कर जान दे दी.

फेज-2 से लाया गया था युवक

युवक नोएडा के फेज-2 का निवासी था. कुछ दिन पहले ही इसे यहां लाया गया था. इसे पहले गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के क्वारेंटाइन होम में भर्ती किया गया था. इसके बाद वहां से गलगोटिया कॉलेज के हॉस्टल में ट्रांसफर किया गया था. यह भी जानकारी मिली है कि है कि युवक ने पहले भी आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई थी. बताया जा रहा है कि परिवार से अलग होने के कारण ही युवक तनाव महसूस कर रहा था.

मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

जिला अधिकारी के अनुसार शाम को मोहम्मद गुलजार नाम के व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 32 साल थी ने गलगोटिया इंजीनीरिंग कॉलेज क्वॉरंटीन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. इस व्यक्ति की करोना वायरस की टेस्टिंग की गई थी और रिपोर्ट आना अभी बाकी थी. इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा की जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details