नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में बनने वाले एय़रपोर्ट के लिए योगी सरकार ने बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है. इसे लेकर बीजेपी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बजट से प्रदेश को तरक्की मिलेगी.
जेवर एयरपोर्ट के लिए योगी सरकार ने बजट में रखा 2 हजार करोड़ का प्रस्ताव - NOIDA NEWS
जेवर एयरपोर्ट के लिए योगी सरकार ने बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि गौतमबुद्धनगर जिले में बनने वाला ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
जेवर एयरपोर्ट के लिए 2 हजार करोड़
बीजेपी MLA ने किया योगी सरकार का शुक्रिया
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने योगी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का यूपी का बजट पेश किया. जो इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट से प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिलेगी, साथ ही आम जनता का भी इस बजट में खास ख्याल रखा गया है.