नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. इसी क्रम में नोएडा के बिजली कर्मी ने कार्य बहिष्कार किया है. नोएडा के सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी इकट्ठा हुए और कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं.
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि जरूरी सेवाओं के लिए हमारे कर्मचारी काम कर रहे हैं, बाकी सभी तरीके की व्यवस्था ठप कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल), यूपी जनरेशन सहित सभी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.
विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल
बिजली कर्मचारी वी.के त्यागी ने कहा बताया कि तकरीबन 300 कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद है, उन्होंने बताया पूर्वांचल के बिजली विभाग के निजीकरण को हरगिज बिजली कर्मी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिजली विभाग के अभियंता अधिकारी इंजीनियर सहित सभी संविदा कर्मी एक बैनर तले निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.