नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को पकड़कर स्वास्थ विभाग की टीम के सहयोग से जांच करा 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भेजा है. महिला दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के रास्ते अपने घर बिजनौर जा रही थी. पकड़ी गई महिला दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन व आस-पास की मस्जिदों के बाहर भीख मांगने का काम करती है.
दिल्ली से पैदल ग्रे. नोएडा पहुंची महिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया क्वारंटीन
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक कोरोना संदिग्ध महिला को पकड़ कर क्वारंटीन के लिए भेजा है. महिला पैदल ही दिल्ली से बिजनौर जा रही थी. वहीं उसे स्थानीय लोगों की सूचना पर ग्रेटर नोएडा के पास पकड़ लिया गया.
जारचा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध महिला जो कि दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन व आस-पास की मस्जिदों के बाहर भीख मांगने का काम करती है, उसे पकड़ा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर संदिग्ध महिला की जांच कराई गई और उसे 14 दिन के लिए अस्पताल में क्वारंटनी के लिए भेज दिया है.
फिलहाल महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम समझा-बुझाकर अपने साथ ले गई. 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अंडर सर्विलांस रखेगी. उसके बाद तय किया जाएगा कि उसे छुट्टी दी जाए या नहीं. वहीं लॉकडाउन के दौरान एक महिला दिल्ली से ग्रेटर नोएडा कैसे पहुंची बड़ा सवाल है.