नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए पीने का पानी ही उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में वाटर कूलर में पीने का पानी नहीं है, ऐसे में मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.
खराब पड़ा है वाटर कूलर
नोएडा के सेक्टर-30 में बने जिला अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था न होने की शिकायत पर पड़ताल की गई, तो चौंकाने वाली बात सामने आई. जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के ठीक बगल में बने वाटर कूलर में पानी नहीं है, उसकी स्थिति देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कई दिनों से खराब पड़ा है.
नोएडा सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में खराब पड़ा है वाटर कूलर दूसरे अस्पताल से आता है पानी
जब इस बाबत यहां पर कार्यरत गार्ड और सफाई कर्मचारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि वो बगल में बने चाइल्ड स्पेशलिस्ट पीजीआई अस्पताल से पानी लाते हैं, हालांकि कैमरे पर नौकरी जाने के डर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.
प्रशासन का लापरवाह रवैया
वहीं, जब मरीजों के पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में कैंटीन है और वहां पर पानी की बोतल उपलब्ध रहती है. जिला अस्पताल में पानी का उपलब्ध न होना प्रशासन के लापरवाह रवैये को दर्शाता है. जहां भरी गर्मी में भी मरीजों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.