नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया. डायलिसिस यूनिट की शुरुआत होने से एनसीआर रीजन में गरीब तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जिला अस्पताल में पहली डायलिसिस यूनिट की शुरुआत की गई है. यह किडनी के गंभीर रोगियों के लिए एक बड़ी सौगात है. लंबे अरसे से डायलिसिस यूनिट की मांग को देखते हुए जिला अस्पताल में यूनिट का सेटअप किया गया है. डायलिसिस यूनिट का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा.
नोएडा: स्वास्थ्य मंत्री ने डायलिसिस यूनिट का किया उद्घाटन, NCR के लोगों को मिलेगा फायदा
नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया है. जिससे अब आसपास के किडनी के गंभीर रोगियों का इलाज अच्छे और सस्ते में हो जाया करेगा.
डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन का इंतजार
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाई गई. अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के अभाव में मरीजों को परेशानी होती थी. जिसमें उन्हें दूरदराज के अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके अलावा गरीब तबके के लोगों की जेब पर भी काफी बोझ पड़ता था. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित कराई गई. ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. डायलिसिस यूनिट की सुविधा नि:शुल्क रहेगी. ऐसे में हर वर्ग के तबके को काफी राहत मिलेगी.