दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस की गिरफ्त में आया हत्या का आरोपी, 50 हजार का था इनामी - women murder

नोएडा सेक्टर 24 की पुलिस टीम ने 2013 के हत्या के मामले में आरोपी को सेक्टर 34 से मेट्रों स्टेशन के पास गिरफ्तार किया है.यूपी पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

etv bharat
50 हजार का ईनामी आरोपी

By

Published : Jan 1, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: 2013 से हत्या के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश फरार चल रहा था.नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

50 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार.

पुलिस के पुछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था. इसके अलावा आरोपी बीसीए की पढ़ाई भी किया है. वहीं हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


आरोपी पर हत्या का आरोप


साल 2013 में नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाली एक महिला को आरोपी ने ईट से गले पर और पीठ पर वार कर हत्या कर दी थी. वहीं महिला के मौत होने के बाद वह फरार हो गया था. हत्या के आरोपी के ऊपर मेरठ के आईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.वहीं आरोपी के गिरफ्तारी थाना नोएडा सेक्टर 34 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से किया गया है.

आरोपी का महिला से अवैध संबंध

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि महिला से उसके अवैध संबंध हो गए थे. साथ ही वह पैसे के लेनदेन को लेकर ब्लैकमेल करने लगी थी. जिससे छुटकारा पाने के लिए उसके मकान के पास उसकी हत्या कर दी थी. पकड़ा गया आरोपी अभय कुमार बिहार का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details