नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर जिले का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बॉटनिकल गार्डन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद पीएम का काफिला एनटीपीसी सर्किट हाउस पहुंचा, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनटीपीसी के सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए गए अभियान का इनपुट भी लिया.
इस मौके पर उन्होंने मीडिया को भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में टीकाकरण काफी तेजी से और बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसका परिणाम आने लगा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में पूरे प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या में काफी कमी हुई है. प्रदेश में 30 अप्रैल को जहां कोरोना के 3 लाख एक्टिव केस थे, आज यह घटकर 1 लाख 65 हजार रह गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विशेषज्ञों का आकलन है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी. इसके लिए प्रदेश में अभी से कार्य योजना तैयार की जा रही है. महिलाओं और बच्चों के लिए हर जनपद में अस्पताल अभी से तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि तीसरी वेब में बच्चे ज्यादा शिकार हो सकते हैं, इसलिए प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में और मेडिकल कॉलेज में बच्चों के आईसीयू बनाने का काम शुरू कर दिया है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने नोएडा में गांव का भी किया दौरा
मुख्यमंत्री अपने तमाम कार्यक्रमों के बाद नोएडा के छपरौला गांव का भी दौरा किया और कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से काफी संतुष्ट दिखे. नोएडा में दौरा समाप्त कर मुख्यमंत्री मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.