नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जा रही गाड़ी को तेज रफ्तार दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं.
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो गाड़ियां आपस में भिड़ी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर कर दी है.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से निकाला और नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल तीनों युवकों की हालात जस की तस बनी हुई है.
हादसे में अभी तक किसी भी जनहानि की ख़बर नहीं है. गाड़िया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं.