नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे सूरजपुर थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल ओर 5200 रुपये नकद बरामद किए हैं.
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से यह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे.
यह शातिर लुटेरे राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. उनसे नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे. अभी हाल ही में 3 दिन पहले इन्होंने अमरपाली ग्रांड सोसाइटी के पास एक युवक को तमंचे के बल पर लूट लिया था.
आरोपियों ने युवक से ₹17000 और मोबाइल फोन लूट लिया था. पकड़े गए आरोपी पहले भी लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर सही है लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.