नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने रास्ते चलते लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को सादोपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया है. इन तीनों बदमाशों ने मंगलवार की रात को एक ट्रक रोककर उसके ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूट का सामान और मोबाइल बरामद किया है.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. ये तीनों ही आरोपी फिलहाल बादलपुर थाना क्षेत्र में ही रह रहे थे. इनके पास से लूट का मोबाइल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है.