दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार - नोएडा के बादलपुर में तीन लुटेरे गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने रास्ते चलते लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को सादोपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया है. इन तीनों बदमाशों ने मंगलवार की रात को एक ट्रक रोककर उसके ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 4:55 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 8:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने रास्ते चलते लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को सादोपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया है. इन तीनों बदमाशों ने मंगलवार की रात को एक ट्रक रोककर उसके ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूट का सामान और मोबाइल बरामद किया है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. ये तीनों ही आरोपी फिलहाल बादलपुर थाना क्षेत्र में ही रह रहे थे. इनके पास से लूट का मोबाइल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है.

नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नोएडा: ATM से फ्रॉड करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 18 लाख रुपये बरामद

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र का कहना है कि आरोपियों द्वारा मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके संबंध में बादलपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details